Empty goods train derails at Ratlam station, 3 wagons of an empty goods train jumped off the track at Madhya Pradesh's Ratlam railway station.. The incident took place when the stationary goods train suddenly started rolling backwards on the track..
मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा टल गया... अचानक मालगाड़ी पीछे की ओर दौड़ने लगी... मालगाड़ी के पीछे जाने की वजह से तीन डिब्बे बेपटरी हो गए. रेल पटरी को नुकसान होने के साथ ही बिजली के दो खंभे भी टूट गए हैं... वहीं, रेलवे के एक इंजीनियरिंग केबिन को भी नुकसान हुआ है... गनीमत ये थी कि हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ
#TrainAccident #Ratlam #oneindiahindi